Hathras Bhagdad News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई बच्चे और महिलाएं घायल हुई हैं. महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग के दौरान यह घटना घटी. एटा के CMO डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है. लगातार घायलों की बढ़ रही संख्या को देखकर उन्होंने और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.